विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने एवं आमजन को निर्वाचन विभाग से जारी की गई जानकारी देने के लिए 18 सितंबर को राजीविका एवं एनयूएलएम, नगरीय निकाय के स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार में प्रातः 11:00 बजे से किया जायेगा।
सीइओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन, परिचय सत्र एवं कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए ईवीएम / वीवीपेट की जानकारी दी जाएगी व मौक पोल करवाया जायेगा। इसके पश्चात वीएचए एप्प तथा सी- विजिल, 1950 हेल्पलाइन, केवाईसी एप्प के बारे में जानकारी दी जाएगी । कार्यशाला में सक्षम एप्प और होम वोटिंग के के बारे में बताया जाएगा । भोजन अवकाश पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर द्वारा स्वीप गतिविधियों में महिला स्वयं सहायता समूह की भागीदारी पर चर्चा की जायेगी । कार्यक्रम के आखिरी में स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सहायक नोडल स्वीप एवं एसीईओ द्वारा समापन उद्बोधन दिया जाएगा ।