कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने आर्यन खान पर ली चुटकी, कहा- बेल मिली है नोबेल पुरस्कार नहीं

विनय एक्सप्रेस समाचार, मुंबई। आर्यन खान को बेल मिली है, नोबेल पुरस्कार नहीं, ऐसे नशेडिय़ों का महिमा मंडन देश भक्तों की तरह नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक यूपी के आजम खान का रिप्लेशमेंट हैं। यह बात यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कही। वह सोमवार को शहर के तहसील चौराहा के निकट अपने रिश्तेदार संजय श्रीवास्तव के घर में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने यूपी में बेहतर काम का दावा करते हुए पुन: सरकार बनने की बात भी कही। एक सवाल के जवाब में कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी 7 हजार करोड़ से बनने जा रही है, जिसका शिलान्यास इसी माह यूपी के सीएम द्वारा किया जाना है। 1200 एकड़ में तैयार हो रही फिल्म सिटी से कला प्रतिभाओं को विशेष मौका मिलेगा तो वहीं क्षेत्रीय भाषाएं भी देश दुनिया तक पहुंच पाएंगी। सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में कोई भी फिल्म बनाने आए उसे 25 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। अगर फिल्म मेकर क्षेत्रीय भाषा जैसे अवधी, बुंदेलखंडी, बृज आदि में फिल्म बनाते हैं तो उन्हें निर्माण लागत की पचास फीसद सब्सिडी दी जाएगी। दोनों तरह की फिल्मों में 10 से 15 कलाकार यूपी के रखे जाने की बाध्यता भी तय है। अब यूपी में खूब फिल्में बन रहीं हैं। कहा कि यह कला का मंच है कभी खत्म होने वाला नहीं। महंगाई के सवाल पर बोले पहले पैदल व साइकिल से चलते थे तो कार व मोटर बाइक महंगी लगती थी, अब हर घर में बाइक व कार आ गई है। मतलब पहले से अच्छे हैं। उन्होंने माना कि वर्तमान की महंगाई पर अंकुश लगना चाहिए। कहा भाजपा जो कहती है वह करती है, मंदिर बना अन्य वादे पूरे हुए, अब पुन: यही सरकार सत्ता में आएगी।