सेंदड़ा में भूतपूर्व सैनिकों की रैली 15 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली के तत्वावधान में 15 जनवरी को आर्मी डे के उपलक्ष्य में सेंदड़ा में उपतहसील कार्यालय के समीप खेल मैदान में पाली जिले के भूतपूर्व सैनिकों तथा वीरांगनाओं के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल श्री गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि रैली में भूतपूर्व सैनिकों/वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रेकॉर्ड कार्यालय से संबन्धित परेशानियों का समाधान, स्पर्श से पेंशन लेने में आ रही मुश्किलों के बारे मे जानकारी, स्पर्श पंजीकरण आदि भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी कार्य के साथ साथ चिकित्सा सुविधा, सीएसडी सुविधा, ईएसएम हेल्पलाइन आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा सेना के पाइप बैंड के प्रदर्शन व मनोरंजन एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
श्री राठौड़ ने बताया कि दूर दराज़ के भूतपूर्व सैनिकों को लाने के लिए चुनिन्दा 8 स्थानों, ग्राम सेवाडी, बलाना, गुड़ा कलाँ, फुलाद, देसुरी, गढ़वाड़ा, गरनिया, तथा कोट किराणा से अलग अलग रूट पर सेना के वाहनो द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को लेकर रैली स्थल पर पहुंचाया जाएगा । वाहनों के रूट तथा समय के बारे मे हर गाँव के नोडल भूतपूर्व सैनिकों को पृथक से सूचित किया जाएगा। सेंदड़ा तथा आस पास के गावों में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों से निवेदन है कि अपने स्वयं के वाहन से रैली स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ज़िले के सभी भूतपूर्व सैनिकों तथा वीरांगनाओं से अपना परिचय पत्र लेकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।