विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले के बेरोजगार युवकों की सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाईजर सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन रोजगार कार्यालय पाली में किया जा रहा है
रोजगार कार्यालय के जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार पसारा एक्ट 2005, ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट के द्वारा से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को सुरक्षा सैनिक तथा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती किया जाएगा। सुरक्षा सैनिक 168सेमी. सैकण्डरी उत्तीर्ण,सुरक्षा सुपरवाईजर170 सेमी लंबाई, 56 किलोग्राम वजन, l80 से 85 सेमी सीना उम्र 21 से 37 वर्ष के फिजिकल फिट युवकों को भर्ती में शामिल किया जाएगा। भर्ती शिविर पाली रोजगार कार्यालय में तक प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। 19अप्रैल को तहसील रोहट व सोजत सिटी के अभ्यर्थी ने भाग लिया 94 युवाओं में से शारीरिक व फिजिकल टेस्ट के बाद 30 युवाओं का चयन सुरक्षा जवान 2 युवाओं का सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन किया गया जिला रोजगार कार्यालय पाली में अब अगली भर्ती निम्न दिनाक अनुसार होगी
भाग ले सकते हैं,20अप्रैल को तहसील मारवाड़ जंक्शन व रायपुर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं,21अप्रैल को तहसील सुमेरपुर व पाली के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं साथ ही जिले के शेष रहे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं जिला रोजगार कार्यालय पाली में भर्ती शिविर आयोजित होगा। सम्बन्धित तहसील के युवक योग्यता के मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाईजर पद पर भर्ती हो सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8619863856 9587638624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा।शिविर में रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी के भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह द्वारा भर्ती प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी।चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 18 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक देय होगा। नियुक्त कार्मिकों को पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधाएं दी जाएगी। प्रशिक्षण के पश्चात् भारत सरकार के ऎतिहासिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।