विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। निदेशकए माध्यमिक शिक्षाए राजस्थानए बीकानेर के पत्र क्रमांक दिनांक 03.04.2023 द्वारा श्रीगंगानगर जिला शिक्षा कार्यालय को बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक पद पर नियुक्ति हेतु इस जिले को कुल 192 चयनित, पात्र एवं अभिस्तावित अभ्यार्थियों के आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं। इनकी नियुक्ति, पदस्थापन परामर्श कैम्प 12 एवं 13 अप्रेल 2023 को राजकीय कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय (चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज) के गेट नं 04, श्रीगंगानगर में आयोजित कर किया जावेगा। इसमें अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक को उपस्थित होवें। 12 अप्रेल 2023 को काउन्सिंलंग मेरिट क्रमांक 01 से 100 तक के अभ्यर्थी (स्थाई सूची अनुसार) तथा 13 अप्रेल 2023 को काउन्सिंलंग मेरिट क्रमांक 101 से 192 तक के अभ्यर्थी (थाई सूची अनुसार) उपस्थित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक श्रीगंगानगर श्री गिरजेशकान्त शर्मा ने बताया कि काउंसलिग में वरीयता निर्धारण के लिए अभ्यर्थी जिस श्रेणी का लाभ लेना चाहते हैं, उससे सम्बन्धित प्रमाणित दस्तावेज इस कार्यालय की मेल आई deoestsech2023@gmail.com पर 10 अप्रेल 2023 की शाम 5 बजे तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। भिजवाये गये दस्तावेज की मूल प्रति आवश्यक रूप से काउसंलिग में साथ लावे। मूल दस्तावेज काउंसलिग में प्रस्तुत नही करने पर वरीयता का लाभ नही दिया जावेगा।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक तक प्राप्त होने वाली अभ्यर्थियों की आपतियों को अस्थाई वरीयता सूचि में शामिल करते हुए 10 अप्रेल 2023 को स्थाई फाइनल वरीयता सूचि काउंसलिग हेतु जारी कर दी जावेगी। निर्धारित दिनांक एवं समय के बाद प्राप्त आपतियों को वरीयता सूचि में शामिल करने हेतु विचार नही किया जावेगा। उन्होने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यर्थी। विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह नही करने का शपथ पत्र 50 रूपयें (स्टाम्प पेपर) मय पति के मृत्यु प्रमाण पत्र सहितए परित्यकता महिला-सक्षम न्यायालय द्वारा जारी विवाह विच्छेदन संम्बन्धी डिक्री की प्रमाणित प्रति एकल महिला-अविवाहित 50 रूपयें के स्टाम्प पेपर पर अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्वक सैनिक सम्बन्धी प्रमाण पत्र, पति-पत्नि प्रकरण में कोई भी राजकीय सेवा में आवंटित जिले में ही कार्यरत होने संम्बन्धित प्रमाण पत्र, उक्त भर्ती में पति-पत्नि दोनों को एक जिला आवंटित होने की स्थिति में दोनों में से किसी एक को प्राप्त उच्च मैरिट के क्रमानुसार प्राथमिकता दी जाएगीए के सम्बन्ध में प्रमाण प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि शहीद परिवार आश्रित (अविवाहित पुत्री/वीरागंना) को सम्बन्धित शहीद का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं पुत्री की स्थिति में अविवाहित होने सम्बन्धी शपथ पत्र तथा ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता, पति-पत्नि असाध्य रोग (ब्रेन ट्यूमर, कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी) से ग्रसित है। काउंसलिंग स्थल राजकीय कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय, गेट नं0 4 श्रीगंगानगर में रजिस्टेशन के लिए प्रातः 08ः30 से 09ः30 बजे तक तथा दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिग के लिए प्रातः 10 बजे से दस्तावेज जांच के समय निम्न दस्तावेज व शपथ पत्र भी साथ लावें। परामर्श शिविर में अभ्यर्थी 50 रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाप पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करेगे कि मेरे द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक, प्रशैक्षिक योग्यता व अन्य आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण-पत्र वैद्य व मान्य है वैद्य एवं मान्य नहीं पाये गये तो मेरा चयन निरस्त करने एवं मेरे विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने संबंधी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के नाम, उपनाम, विवाह संबंधी शपथ पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र एवं दो से अधिक संतान नही होने का शपथ पत्र निर्धारित प्रोफार्मा कार्मिक विभाग की अधिसूचना 24 फरवरी 2011 एवं 20 नवम्बर 2015 के अनुपालना में प्रस्तुत करने होगें। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों एवं अन्य आवश्यक मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित फोटो प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र मय फोटो प्रति साथ लावें। संबधित अभ्यर्थी कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करनी होगी।