विभाग द्वारा कृषि यंत्र निर्माताओं एवं विक्रेताओं का पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यों के लिए कृषकों सिंचाई पम्पसेट अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा।


कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिले के पम्पसेट निर्माता एवं अधिकृत विक्रेता जो भारत सरकार के बी.आई.एस. विभाग से आईएसआई मार्काे अथवा भारत सरकार के कृषि मशिनरी प्रशिक्षण एवं स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से प्रमाणित रिपोर्ट वाले पम्पसेटों का निर्माण एवं बेचान करते हैं, का पंजीयन किया जाना है पेट्रोल, डीजल, विद्युत, ट्रैक्टर पी.टी.ओ. चलित व पोर्टेबल सिचाई पम्पस 15 एच.पी. तक कम से कम 4 स्टार रेटिंग वाले जिले के पम्पसेट निर्माता एवं अधिकृत विक्रेता किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उप निदेशक कृषि (वि०), कृषि परिसर, सर्किट हाउस के पीछे, भरतपुर में अपने समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर फर्म का पंजीयन करा सकते है पंजीयन कार्य उक्त वित्तीय वर्ष में किसी भी कार्य दिवस में कराया जा सकता है।