विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आर. एल. जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राइमरी शाखा में “विश्व शांति” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने अशांति के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि संघर्ष, सत्ता की लालसा, योग्यतम बनने की चाह के साथ व्यवस्थागत, धार्मिक एवं जातिगत संघर्ष आदि इसके मूल कारण हैं।
विश्व शांति के लिए उन्होंने मानवता, भ्रातृत्व-भाव व प्रेम को शांति का प्रमुख सूत्र बताते हुए जीवन में मानवीयता व इंसानियत को महत्त्व देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, भाषण, निबंध विभिन्न पप्रतियोगिताओं के द्वारा शांति का संदेश दिया | संस्थान सचिव रमेश सियोता ने विद्यार्थियों से कहा कि है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने वैयक्तिक प्रयासों के प्रति भी सजग बने, इससे ही समुदाय, धर्म, प्रकृति आदि के बीच शांति स्थापित हो सकेगी।
कार्यक्रम मे संस्थान महामंत्री वीरेंद्र राजगुरु व त्रिलोक सिंह चौहान ने भी सांप्रदायिक सौहार्द व विश्व शांति के संदर्भ में अपने विचार रखें|
प्रतियोगिता में प्रथम चैतन्य राज, काम्या तंवर, द्वितीय भवानी, तोशिका तंवर, तृतीय गोविंद, आशिक, चतुर्थ स्थान पर श्याम सुंदर, रागिनी,पायल राणा, मुकेश,ओमप्रकाश रहे| सभी विजेताओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया व उपस्तिथ सभी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री वितरित की गई|
कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण,रामचंद्र गन्धेर, शालिनी भाटी, दुर्गा भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही|