विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को आपसी समन्वय से करें निस्तारित – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अत्यावश्यक विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि इन बैठकों में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को आपसी समन्वय से निस्तारित किया जाये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए बृज चौरासी परिक्रमा मार्ग में क्रॉसओवर व इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य, डीग-कुम्हेर क्षेत्र में सडक निर्माण कार्य एवं बयाना में दो आरओबी के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये इसके अलावा आमजन की समस्याओं को ध्यान मंे रखते हुए डीग-कुम्हेर में नाले निर्माण में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के बीच यूटिलिटी शिफ्टिंग संबंधी गतिरोध को दूर करवाया। उन्होंने विद्युत विभाग से लंबित कृषि कनेक्शनों की वस्तुस्थिति को जाना एवं बजट घोषणा अनुसार अतिशीघ्र कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्कूल एवं आंगनबाडी में जल कनेक्शनों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये वहीं शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म वितरण योजना के संबद्ध विद्यार्थियों के आधार कार्ड लिंक करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए डीटीओ को टैªक्टर एवं बैलगाडी, ऊंट गाडी सहित अन्य वाहनों में रिफलेक्टर लगवाने के निर्देश दिये।
बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक अर्चना पिप्पल, चम्बल परियोजना के अधिशाषी अभियंता मुकेश अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।