वीडियो कांफ्रेंस द्वारा स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस : कोविड से जिले वासियों की रक्षा का लिया संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस को जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस संगोष्ठी आयोजित कर मनाया गया। संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ व सीएचसी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी जुड़े। वीडियो कांफ्रेंस संगोष्ठी का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन की बीकानेर संभाग इकाई द्वारा किया गया जिसमे एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी ने प्रतिनिधित्व किया। संगोष्ठी में मुख्यत: कोविड प्रोटोकॉल की पालना, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के प्रति आमजन को जागरूक करने, फील्ड सर्विलेंस बढ़ाने, मच्छरों की रोकथाम तथा राइट टू हेल्थ संबंधी प्रावधानों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह द्वारा आगामी मॉक ड्रिल संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा समस्त विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर व मच्छरों की रोकथाम संबंधी संदेश हेतु अभियान चलाने की बात कही गई। शांति मैत्री संस्थान की ओर से रितु गौड़ द्वारा विद्यालयों में हेल्थ व हाइजीन पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिले को कोविड मुक्त बनाए रखने व आमजन की रक्षा का संयुक्त संकल्प लिया गया।