राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने ग्राम पंचायत लिरडिया में सुनी आमजन की समस्याएं 186.37 लाख रु के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र मांडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और आमजन के अभाव अभियोग की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए भी निर्देशित किया।
राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत लिरडिया के ग्राम मलगाणी, गांगा का खेड़ा, हरजी खेड़ा, घोडासी खेड़ा, दांताकलां सहित ग्राम पंचायत का दौरा किया और आमजन की कई समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राजस्थान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का पूर्ण रुप से लाभ देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं।
 उन्होंने कहा कि घरेलू व कृषि बिलों में कमी आई है। उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य है, जहां यह योजना लागू हुई है। उन्होंने चिरंजीवी योजना से जुड़कर निःशुल्क चिकित्सा का फायदा लेने को कहा। इस मौके पर मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, ब्लॉक विकास अधिकारी संदेश पाराशर सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
लोकार्पण
1. ग्राम घोड़ासी में आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य लागत 05.13 लाख रुपए
2. ग्राम घोड़ासी खेड़ा में श्री देवनारायण जी भगवान मंदिर के पास विश्रांतिग्रह का निर्माण कार्य लागत 12.15 लाख रुपए
3. ग्राम घोड़ासी खेड़ा में आवड़ा जी के पास विश्रांति गृह का निर्माण कार्य लागत 12.78 लाख रुपए
4. ग्राम घोड़ासी खेड़ा में गाडरी मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 12.50 लाख रुपए
5. ग्राम मलगाणी में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 11.81 लाख रुपए
6. ग्राम गांगा का खेड़ा में श्री भेरुनाथ जी के स्थान पर विश्रांतिगृह का निर्माण कार्य लागत 9.37 लाख रुपए
7. ग्राम गांगा का खेड़ा से श्री भेरुनाथ जी के स्थान तक सड़क निर्माण का कार्य लागत 20.92 लाख रुपए
8. ग्राम गांगा का खेड़ा से श्री भैरुनाथ जी के स्थान तक सी सी मय नाली निर्माण कार्य लागत 20.71 लाख रुपए
9. ग्राम गांगा का खेड़ा से भीम रोड तक निर्मित सड़क के दोनों तरफ शोल्डर बनाने का कार्य लागत 6.50 लाख रुपए
10. ग्राम पंचायत लिरड़िया में पंचायत भवन का निर्माण कार्य लागत 50.00 लाख रुपए
शिलान्यास
1. ग्राम मलगाणी में सीसी रोड मय नाली निर्माण का कार्य लागत 24.50 लाख रुपए
आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।