शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्वास्थ्य भवन के सभागार में मंगलवार को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य गतिविधियों के तहत नियमित टीकाकरण की गतिविधियों की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा की अध्यक्षता में रखी गई इस बैठक में नागौर जिले के शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी की कच्ची बस्तियों व हाई रिस्क एरिया व हार्ड टू रिच एरिया में वंचित गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण हो, इसके लिए एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सक्रिय करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शक्ति दिवस, एमसीएचएन डे पर आयोजित गतिविधियों के दौरान भी महिलाओं को टीकाकरण के बारे में जागरूक करते हुए इसके लक्ष्य पूरे किए जाएं। बैठक में एनएचएम के डीएनओ भवानीसिंह हापावत, एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत, यूनिसेफ के प्रतिनिधि दीनबंधु पालीवाल, आरआई कॉर्डिनेटर जाकिर खान ने भी अपनी बात रखी। इस बैठक में कई राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।