हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर स्पेशल एयरक्राफ्ट : यूक्रेन से फंसे भारतीयों को स्वदेश लेकर पहुंचे वायुसेना के विमान में 2 विद्यार्थी राजस्थान के भी शामिल

राजस्थान के विद्यार्थियों में एक जयपुर से और एक सीकर निवासी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर राजस्थान के विद्यार्थियों को रिसीव करने के लिए पहुंचे राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव और सहायक आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीणा।

एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे सीकर के माज़ अपनी पालतू बिल्ली लूसी को भी यूक्रेन से लाए हैं अपने साथ।
एयरबेस पर इन विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से लोगों के लिए अपनी जान बचाना मुश्किल का काम है ऐसे में यह हमारे राजस्थान के विद्यार्थी अपनी पालतू बिल्ली भी साथ लेकर सुरक्षित पहुंचे हैं, यह एक मानवीय ह्रदय और संवेदनशील व्यक्तित्व का उदाहरण है।


उन्होंने बताया कि यूक्रेन से लौट रहे राजस्थान के सभी विद्यार्थियो को राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपने घर तक पहुंचने की सारी सुविधाएं मुहैया करवा रही है।