साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर की सड़कों की मरम्मत ,नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर कार्य करवाने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि नगर निगम ,सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा नगर विकास न्यास समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करें कि शहर में सड़क निर्माण, पेचवर्क कार्य में कहीं भी डुप्लीकेशन नहीं हो, साथ ही गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्वालिटी रिपोर्ट के बाद ही भुगतान किया जाना सुनिश्चित हो ।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के नियमित कार्यों के साथ-साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि नॉनपेचबल मिसिंग लिंक के कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। पेंच वर्क का काम पूरा कर लिया गया है ,विलेज कनेक्टिविटी , विकास पथ के विभिन्न कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं ।उन्होंने विभाग द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कहा कि बिजली विभाग डिमांड नोटिस जारी हो चुके सभी प्रकरणों में कृषि कनेक्शन समय पर देना सुनिश्चित करें।
नगर निगम के काम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में वाहनों पर जीपीएस लगाए जाने की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग हों, सड़कों पर कचरा ना दिखे ।सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की शिकायत के लिए नियमित सिस्टम बनाते हुए सुनिश्चित करें कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगे। उन्होंने पोल नंबरिंग करवाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने पॉलिथीन जब्ती ,निराश्रित पशुओं धरपकड़ कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि गलियों में पशु घूमते मिलने पर संबंधित मालिक पर अधिकतम जुर्माना लगाएं । उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, वन, आईजीएनपी सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग को गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अधीक्षण अभियंता नगर विकास न्यास सुरेश बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जेजेएम के कार्य में ढिलाई पर ठेकेदारों पर करीब 3.50 करोड़ रुपए का जुर्माना
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसके मद्देनजर सख्त मॉनिटरिंग करते हुए ठेकेदारों को समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के लिए निर्देश दें। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक हुई प्रगति असंतोषजनक है। बार-बार नोटिस के बावजूद ठेकेदार यदि निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाए। विलेज वॉटर सैनिटेशन कमेटी द्वारा जुटाई गई सहयोग राशि पर भी जिला कलक्टर ने असंतोष प्रकट किया और कहा कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से संवाद करें ।
बैठक में पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया गया कि नवंबर माह में मिशन के तहत 2100 नये कनेक्शन जारी किए गए हैं , साथ ही ओटीएम के नियमित कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध करीब 3 करोड 50 लाख रुपए के शास्ति आरोपित की गई है।
जिला कलक्टर ने जिले की डिग्गियों की नियमित सफाई, ढाणियों के 29 प्रस्ताव को रि वेरीफाई करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जहां जे जे एम के काम पूरे कर दिए गए हैं उनकी रिपोर्ट को पोर्टल पर अपडेट किया जाए। जिला कलक्टर ने पेयजल लीकेज रोकने के लिए प्रोएक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिए।