विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन मे रोटरी संगठन देश भर मे हर जगह सेवा का अग्रिम संगठन बनकर आया है। बीकानेर मे भी रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने हर वर्ग हेतु सेवा कार्य किये है।
रोटरी मरूधरा द्वारा चलाये जा रहे अन्नदान अभियान के संयोजक आनन्द आचार्य ने बताया कि 25 मार्च से प्रतिदिन 1000 फुड पैकेट उपलब्ध करवाने से लेकर अब तक जिला प्रशासन द्वारा निर्मित केन्द्रीयकृत भोजन वितरण व्यवस्था के अंतर्गत 45 हजार से अधिक फुड पैकेट बनाकर नगर निगक के कर्मचारियों को सुपुर्द कर चुका है। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा दिये निर्मित भोजन गांधी पार्क, सर्किट हाउस, एलआईसी आॅफीस जयपुर रोड़, मारूति शोरूम के पास स्थापित बस्तियां, वल्लभ गार्डन-पवनपुरी क्षेत्र स्थित जरूरतमंद मे वितरित किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त आईएसएस खुशाल सिंह यादव के नेत्त्तृव मे चल रही सुचारू वितरण प्रणाली मे हेल्थ आॅफीसर अर्चना व्यास मुख्य भुमिका निभा रही है।
रोटे राहुल माहेश्वरी, डाॅ अम्बुज गुप्ता कि देखरेख मे संचालित भोजनशाला मे प्रतिदिन 1500 फुड पैकेट बनाये जा रहे तथा सुबह और सायंकालीन अवसर पर अलग अलग तरह के भोजन स्वास्थ्य व स्वाद के हिसाब से तैयार किये जाते है व अन्नदान का आयोजन निरंतन संचालित है व लाॅकडाउन की तारीख 3 मई तक अनवत रूप से चलता रहेगा।
अभियान के संयोजक रोटे राजेश बावेजा, रोटे मनोज गुप्ता ने बताया कि आर्थिक रूप से इस सेवा कार्य मे बड़ी आर्थिक लागत आ रही है जिसके प्रबधंन के लिये रोटे अरविंद व्यास, डाॅ पुनीत खत्री, सुरेश पारीक, अमित मित्तल, शकील अहमद, एड. पुनीत हर्ष, शिवेन्द्र दाधीच, डाॅ संदीप खरे, मनोज बजाज, कैलाश कुमावत सहित क्लब उपाध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव अनिश अहमद द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है।
रोटे डाॅ अनंत शर्मा ने बताया कि सिंथेसिस इंस्टीट्यूट, रोटे कैलाश कुमावत, संतोष बांठिया, रोटे अमित अग्रवाल के सहयोग से रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा अन्नदान के साथ साथ ही बड़ी संख्या मे चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों पीपीई किट व हाई ग्रेड एन95 मास्क तथा पुलिस जवानों, पत्रकारों, सफाई कर्मचारियों, ट्रक ड्राइवर्स आदि के लिये 3 प्लाई डिस्पोजल व कपड़े के मास्क, सेनेटाइजर्स, हस्त दस्ताने भी निरंतर रूप से उपलब्ध करवाये गये है।