रोटरी शिक्षक सम्मान समारोह : 21 शिक्षको का रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड 2023 सम्मान

देश के गरीब तबके को दे रहे सामाजिक जीवन जीने की राह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर संभाग के विभिन्न वर्ग के शिक्षको का रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

क्लब उपाध्यक्ष रोटे. सुधीर भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया रोटरी सभागार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट पेन प्रोजेक्ट के तहत आयोजित शिक्षक समारोह में प्रथम वर्ग में उन शिक्षको का सम्मान किया गया जो आज वर्तमान में रोटरी जैसी सामाजिक सेवा संस्था के सेवा सारथी सदस्य है साथ ही ऐसा शिक्षक वर्ग जो आज प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में रोटरी के शिक्षण कार्यक्रमों में अपने तन मन एवम धन के साथ अमूल्य समय प्रदान कर समाज के गरीब एवम पिछड़े वर्ग के बालक बालिकाओं के साथ उनके माता पिता को भीं वर्तमान युग के हिसाब से जीवन जीने हेतु प्रेरित करते हैं उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक सेवा कार्यों से अवगत करवाते हैं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करवाते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश चुरा, सहायक प्रांतपाल श्री राहुल महेश्वरी, क्लब अध्यक्ष अनीश अहमद, सचिव गोविंद कल्याणी, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, प्रेम जोशी, राजीव गौड़, पूर्व अध्यक्ष कैलाश कुमावत इत्यादि ने शिक्षक डा रितु दवे, रेणु भार्गव, अनुपमा महेश्वरी,शैली खन्ना, हिना सिद्धकी, कैलाश प्रजापत, मनोज बजाज, डा श्वेत गोस्वामी, अशोक कुमार जनागल, गजला समेजा, लियाकत समेजा, मोहम्मद सदीक इत्यादि को रोटरी प्रांतपाल श्री पवन खंडेलवाल, डीजीई राहुल श्रीवास्तव के हस्ताक्षर सहित रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड 2023 से सम्मानित कर देश के प्रति उनके सेवा भाव व जज्बे हेतु आभार व्यक्त किया गया।