विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। झुंझुनू पंचायत समिति के ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतिम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में भड़ोन्द कलाँ ने जय पहाड़ी को तथा वॉलीबॉल में आबूसर ने प्रतापपुरा को हराकर फाइनल मैच जीते ,इससे पूर्व कबड्डी में बिशनपुरा ने पुरुष वर्ग में व कुलोद कलाँ ने महिला वर्ग में,खो खो महिला में बुडाना ,शूटिंग बॉल में प्रतापपुरा,वॉलीबॉल महिला में आजाडी कलाँ तथा महिला हॉकी में इंडाली विजय हो चुकी हैं।प्रतियोगिता का समापन झुंझुनू एकेडमी स्थिति खेल मैदान पर संपन्न हुआ। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी थे ,अध्यक्षता जीवेम समूह के चेयरमैन दिलीप मोदी ने की ,विशिष्ट अतिथियों में उपखंड अधिकारी झुंझुनू शैलेश खैरवा ,विकास अधिकारी झुंझुनू राकेश जानू ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, सहायक अभियंता अमित चौधरी,ऐसीबीईओ अशोक पूनिया ,एसीबीईओ संजय झाझडिया तथा न्यू मेजर डिफेंस एकेडमी वारिसपुरा के कृष्ण महला रहे ।
प्रतियोगिता में 8 विजय टीमें जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगी । अतिथियों का स्वागत एवं आभार विकास अधिकारी राकेश जानूँ द्वारा दिया गया,कार्यक्रम का संचालन अशोक पूनियां द्वारा किया गया।