साधु-संतों ने किया खनन क्षेत्र का दौरा : स्थिति को बताया संतोषजनक

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। डीग क्षेत्र के कनकांचल एवं आदिबद्री धार्मिक पर्वतों के क्रशरों को विस्थापित करने की साधु-संतों की मांग के सम्बंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठक में लिए गये निर्णय के तहत बुधवार को इन क्षेत्रों के खनन कार्य का साधु-संतों ने निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी डीग हेमन्त कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साधु-संतों द्वारा डाबक एवं सांवलेर क्षेत्रों में चल रहे स्टोन क्रशरों द्वारा संरक्षित वन भूमि से कच्चा माल उपयोग में लेने की आशंका व्यक्त की गयी थी जिस पर जिला कलक्टर रंजन ने पुलिस प्रशासन, खान विभाग, वन विभाग के साथ साधु-संतों को खनन क्षेत्र का दौरा कराकर आशंका को र्निमूल करने के निर्देश दिये जिसके तहत बुधवार को इन विभागों के साथ साधु-संतों के दल को खनन क्षेत्रों का निरीक्षण कराया गया। उन्होंने खनन स्थिति को संतोषजनक बताते हुए किसी भी आंदोलन करने से इंकार किया है।