कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप के आवेदन 30 नवंबर तक

विनय एक्सप्रेस समाचार नागौर,। कृषि संकाय में अध्ययनरत स्कूल व कॉलेज छात्राओं को कृषि विभाग द्वारा प्रोहत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए राज किसान साथी पोर्टल पर 30 नवंबर तक संबंधित विद्यालय प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकेंगे। कृषि विभाग के उप निदेशक हरीश मेहरा ने बताया कि जिन स्कूलों में कृषि संकाय के तहत कक्षा 11 व 12 में कृषि विषय में छात्राएं अध्यनरत है। उन स्कूलों के संस्थाप्रधान राज किसान साथी पोर्टल पर बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को भी कृषि प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण) शंकरराम सियाक ने बताया कि छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल शुरू हो गया है। नियत तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके लिए सभी संस्थाप्रधान समय रहते छात्राओं के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करवाएं तथा आवेदन करते समय छात्राओं द्वारा सही वर्ष का अंकन करवाएं, जिससे कक्षा के वर्ष के दोहराव की समस्या नहीं हो। समय पर आवेदन करने से छात्राओं को भुगतान समय पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों के दौरान हुई गलतियों को दोबारा नहीं दोहराया जाएं। राज किसान पोर्टल पर आवेदन के दौरान समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर अंतिम तिथि का इंतजार किए बगैर समय पर आवेदन करें।