स्कूल के बच्चो ने देखा ट्रैफिक पार्क, ली सड़क सुरक्षा की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की तरफ से जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. चौधरी के नेतृत्व में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान में गुरूवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल में छात्राओं व अध्यापको को ट्रैफिक पार्क का भ्रमण करवाया।

सड़क सुरक्षा संगोष्ठी में जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकृष्ण चौधरी ने बताया की प्रतिदिन 450 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा रहे है। इससे पांच गुना घायल हो रहे है।  इन सभी को रोकने का एक मात्र उपाय वहां चालकों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। जब तक बेहेवियर बेस्ड सेफ्टी सभी के मन में स्थापित नहीं होगी तब तक दुर्घटनाओं को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। आज कानून में संशोधन हो चुका है वहां और रोड भी बहुत अच्छे हो चुके है लेकिन दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।  इसका मुख्या कारण वाहन चालकों का व्यव्हार है और व्यव्हार में परिवर्तन सोच को बदल कर ही आ सकता है।  इसी कड़ी के तहत आज सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और सभी छात्राओं को व्यव्हार परिवर्तन हेतु सड़क सुरक्षा का मागदर्शन दिया गया।

परिवहन निरीक्षक श्री राधेश्याम भांड ने बताया कि आज हो रही दुर्घटनाओं का मुख्या कारण तेज गति से वहां चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट न लगाना, यातायात नियमो की पालना न करना हैै। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए, फोर व्हीलर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, वाहन चलाते समय वाहन चालक के पास क्या-क्या दस्तावेज न होने की स्थिति में क्या जुर्माना हो सकता है, इसकी जानकारी दी गई।

श्री राधेश्याम भांड द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से बालिकाओ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी दी गई। सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई।  प्रोग्राम के समापन पर सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल के उपस्थित स्टाफ ने जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. चौधरी व परिवहन निरीक्षक श्री राधेश्याम भांड व जीतेन्द्र  बहादुर पाल का धन्यवाद् ज्ञापित किया।