राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल
खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दमखम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर छह खेलों की स्पर्धाएं आयोजित हुई। इस दौरान गांव-गांव की खेल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया। ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर उत्सव सा माहौल रहा।
ग्राम पंचायत स्तर पर चार दिन चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन ग्रामीणों ने कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों के साथ वॉलीबॉल, टेनिस बॉल, शूटिंग बॉल के प्रति भी काफी उत्साह दिखाया। क्रिकेट और हॉकी के मुकाबलों में ग्रामीण दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। चार दिनों में जिले में 8 हजार से अधिक टीमें भागीदारी निभा रही हैं।
मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नोखा में बुजुर्गों ने कबड्डी के मैदान पर अपना दमखम दिखाया। यहां ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी ग्रामीणों का साथ दिया।