विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारत स्काउट गाइड कि 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राउमावि रामदेवरा, राउमावि नोख जैसलमेर के 09 स्काउट का जम्बूरी में चयन हुआ है संस्था प्रधान उगमसिंह, रतनलाल माली ने बताया कि जम्बूरी 4 से 10 जनवरी तक रोहट पाली में आयोजित होने जा रही है।
विधालय के 09 स्काउट राष्ट्रीय जम्बूरी में स्काउट प्रभारी श्री पदमंिसह, डूंगरराम के नेतृत्व में सहभागिता करेंगे। सी. ओ. स्काउट सवाईसिह ने बताया कि जम्बूरी में भारत एवं पडौसी देशो के लगभग 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। स्काउट गाइड का टेंट में आवास होगा एंव स्वंय प्रेटाªेल विधि से भोजन बनायंेगे। स्काउट गाइड के लिये झांकी, सांइस मॉडल, ग्लोबल विलेज, स्किल ओ रामा,फूड प्लाजा,रंगोली, हस्तकला, नशा मुक्ति, पेट्रोल इन कोसिंल, शिविर कला, लोक गीत, लोक नृत्य, आजादी का अमृत महोत्सव एडवेंचर गतिविधियों व प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।