मिशन निर्यातक बनो के तहत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मिशन निर्यातक बनो के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जनवरी को आयोजित किया जायेगा । जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक बजरंग सांगवा ने बताया कि राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद तथा उद्योग एंव वाणिज्य विभाग व मैसर्स वीएससी कंसलटिंग प्राईवेट लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में नागौर जिलें में निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देने हेतु ‘‘मिशन निर्यातक बनो’’ जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जनवरी को जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय परिसर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में उच्च स्तरीय संस्थानों के विषय विशेषज्ञो द्वारा जिले के इच्छुक निर्यातकों को निर्यात से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी एंव आवश्यक पंजीयन लाईसेंस के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। जिले के ऐसे उद्यमी जो अपने उत्पाद एंव सेवाओं का निर्यात करना चाहते है, वह सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस दौरान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की उद्योग विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी।