अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर द्वारा स्वास्थ्य भवन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन, डॉ देवेंद्र चौधरी ने प्रत्येक दिन को बालिकाओं को समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रथमतया प्रत्येक गर्भस्थ बालिका को जन्म का अधिकार देने और फिर जन्म सिद्ध समस्त अधिकार देने, बराबरी का दर्जा देने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास करने की अपील की। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “वक्त हमारा है, हमारे अधिकार, हमारा भविष्य” की जानकारी दी। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि बुढ़ापे का असली सहारा बेटियां ही होती है यह सिद्ध हो चुका है। पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने मुखबिर योजना की जानकारी देते हुए भ्रूण लिंग जांच संबंधी सूचना तंत्र बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी अनिल आचार्य, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, रेणु बिस्सा ऋषि कल्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।