तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिये मुख्यमंत्री की अनूठी पहल
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रविवार को भरतपुर रेल्वे स्टेशन से 540 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रामेश्वरम के लिये रवाना हुई जिसे तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष टेªन भरतपुर जिले के 260 यात्री , करौली के 110 एवं धौलपुर के 170 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
विशेष ट्रेन को रवाना करने से पूर्व तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी यात्रियों को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि यह यात्रा उनके लिये सफल एवं मंगलमय हो। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2013 में शुरू की थी लेकिन वर्ष 2022 में इस यात्रा का दायरा बढाकर देश के प्रख्यात 14 धार्मिक स्थलों को शामिल कर लिया इसके अलावा इस योजना में नेपाल की यात्रा हवाई जहाज द्वारा कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिये नाश्ता , भोजन , दर्शन , आवास, चिकित्सा व सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।
डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने वृद्वजनों की आशाओं को पूरा करने के लिये यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जनकल्याणकारी सरकार दायित्व है कि वह समाज के सभी वर्गों के साथ साथ वृद्वजनों का भी ध्यान रखे और इसीके तहत उन्होंने यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में दी जाने वाली अनुग्रह राशि में बढोतरी कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को प्रारम्भ पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि निश्चय ही यह योजना वरिष्ठ कर्मचारियों को वृद्वावस्था में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं जिनका नाम इस योजना में लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षक सरकारी कर्मचारी व आई.आर.सी.टी.सी. का अलग से स्टाफ उनकी सेवा व सहयोग के लिये लगाया गया है इसके अलावा एक राजपत्रित अधिकारी को ट्रेन का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने सभी से सकुशल लौटने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।
समारोह में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने तीर्थ यात्रियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुये उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि निश्चय ही इस यात्रा के माध्यम से ऐसे गरीब वृद्वजनों को धार्मिक स्थलों के भ्रमण का अवसर मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वृद्वजन यह कल्पना करता है कि वह अपने धर्मस्थलों का भ्रमण कर सके लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उनकी यात्रा करने का सपना अधूरा रह जाता है।
प्रारम्भ में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खण्डेलवाल ने बताया कि यह विशेष ट्रेन मदुरई एवं रामेश्वरम जायेगी जहॉ सभी लोगों को वहॉ के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। यह ट्रेन वापिस 15 जनवरी को भरतपुर आयेगी। यात्रा के दौरान सभी वृद्वजनों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत 14 धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिये विशेष टेªनें रवाना करने का प्रावधान किया गया है। इन धार्मिक स्थलों में सभी धर्मों के स्थल शामिल हैं। इस अवसर पर आईआरसीटीसी के अधिकारी , पार्षद सतीश सोगरवाल एवं रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।