लायन्स क्लब इन्टरनेशनल रीजन कॉन्फ्रेंस अभिनन्दन में हुआ सेवा का सत्कार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के रीजन -7 ग्लोरी की पंचसती स्थित लायंस भवन में रीजन चेयर पर्सन लायन उमेश थानवी की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस  अभिनन्दन  का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस कॉर्डिनेटर व अध्यक्ष लायन रविन्द्र जोशी ने  स्वागत भाषण दिया व बताया कि लायंस क्लब बीकानेर यूनीवर्सल ने कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन रौशन शेट्टी व सहप्रान्त प्रथम लायन ओम घघड़ औऱ भिवाड़ी से सह प्रान्तपाल द्वितीय PMJF लायन सुनील अरोड़ा,पूर्व प्रान्तपाल प्रोफेसर सुमेर चंद जैन व लायन सुमेर जैन विसेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ज़ोन चेयर मैन अशोक बंशल व डूंगरगढ़ से लायन महेश राजोतिया भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों ने  अपने सम्बोधन में सेवा सर्वोपरि का संदेश दिया साथ ही प्रान्तपाल ने रीजन ग्लोरी को डिस्ट्रिक्ट में सर्वश्रेस्ट बताया। श्री घघड़ जी ने सदस्यता व्रद्धि में सर्वोच्च रीजन होने के नाते रीजन चेअरमैन थानवी को बधाई दी।

सचिव लायन पूर्णिमा थानवी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में बीकानेर, डूंगरगढ़,हनुमान गढ़  के क्लब सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उत्कृष्ट सेवाकार्यो के लिए क्लब्स व क्लब अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवा गतिविधियां भी की गई जरूरत मंद बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये गए व ई कचरे के जागरूकता प्रोजेक्ट के तहत काव्य नाटिका प्रस्तुत की गई। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व कन्वेनर ने इस नाटिका में भाग लिया औऱ उपस्थित दीर्घा को ई कचरे को दान करने की अपील की।

क्लब सदस्यों ने बहुत ही उत्साहित होकर संगीतमय तरीके से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। डॉ विजयलक्ष्मी व्यास ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की।  सभी कलब्स द्वारा बैनर प्रेजेंटेशन किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रेजेंटेशन के लिए बीकानेर क्लब को सम्मानित किया गया। उड़ान व यूनिवर्सल क्लब को सर्विस वीक में उत्कृष्ट सेवा गति विधि के लिए सम्मानित किया गया,पर्यावरण व पॉलीथिन बहिष्कार हेतु लायंस क्लब उड़ान को सम्मानित किया गया।

लायन ऑफ द रीजन का खिताब लायन अशोक जोशी व निर्मला गोयल को दिया गया ग्लोरी सेक्रेटरी लायन पूर्णिमा थानवी, आउट स्टैंडिंग  प्रेजिडेंट  लायन मनिष सोनी,  आउट स्टैंडिंग सेक्रेट्री लायन कमला नैन,   ट्रेजऱार ऊषा बंशल व आउट स्टैंडिंग क्लब बीकानेर एक्सीलेंट प्रेजिडेंट रवि प्रकास शर्मा बेस्ट ट्रेजऱार डूंगरगढ़ के हंसराज माली को किया गया।

इस प्रकार ब्लड डोनेशन कैम्प हेतु बीकानेर व नेत्र चिकित्सा हेतु डूंगरगढ़ की कलब्स को सम्मान प्रदान किया गया। हनुमान गढ़ से पधारे राधेश्याम सिंगला ने कॉन्फ्रेंस में दिए गए सम्मान की बेहद प्रसंशा की।

इस अवसर पर लायन अर्चना थानवी व मनीष सोनी   को MJF अवार्ड से नवाजा गया व ऋषिराज थानवी के नाम की घोषणा की गई।कॉन्फ्रेंस में बीकानेर के  उद्योगिक व चिकित्सा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।

कॉन्फ्रेंस का मंच संचालन लायन मोनिका शर्मा व संजय पुरोहित ने किया। लायन डॉ पंकज थानवी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।