इन पर आई 11.67 लाख की लागत
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत ट्यूबवेल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। जलदाय विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने राजस्थान सरकार द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए गत 3 वर्षों की उपलब्धियां बताईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। बजट घोषणाओं को पूर्ण किया जा रहा है। फरवरी में घोषित बजट घोषणाओं में से अधिकांश घोषणाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि गंगानगर में नर्सिंग कॉलेज के लिए 3 सी छोटी में भूमि आवंटित कर दी गई है जबकि मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य जारी हैं।
श्री गौड़ ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत 4 ट्यूबवेल और 10 हैंड पंप लगवाए गए हैं। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग नगर खंड श्रीगंगानगर द्वारा करवाए गए इस कार्य पर 11.67 लाख की लागत आई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में 6 ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई श्री पीसी मिड्ढा, एक्सईएन अशोक जोधा, रवि बवेजा, मोहन अरोड़ा, एक्सईएन धर्मवीर गोदारा, ऐश्वर्या मिश्रा, साहिल जैन, जेपी श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद प्रेम नायक, पाल सिंह गिल, दिलीप लावा, विनोद कौशिक, गुरमीत सिंह गिल, मानक शर्मा, मोनू भाटी, नदीश श्रीवास्तव और विशाल गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।