रेलवे में वाणिज्य के 41 व यांत्रिक विभाग के 55 कर्मचारी हुए सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। रेलवे के प्रधान कार्यालय पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर स्तर के वर्ष 2021-22 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वाणिज्य एवं यांत्रिक विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव-उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वाणिज्य विभाग के 41 कर्मचारियों को उनके द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्री वी. के. सक्सैना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्तर पश्चिम रेलवे के यांत्रिक विभाग के 55 रेलकर्मियों को उनके द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

speedo
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगन और कड़ी मेहनत से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021-22 में कार्य निष्पादन में नए आयाम पर पहुंचाने में योगदान दिया है। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने कर्मचारियों का आव्हान किया कि भविष्य में भी उच्च स्तरीय एवं उत्कृष्ट कार्य कर उत्तर पश्चिम रेलवे को कार्य निष्पादन की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।