विधायक कोष से 7 लाख की लागत से 147 गद्दे व डेंटल ओपीडी में आरबीजी मशीन का भी किया लोकार्पण,विधायक कोटे से डेंटल चेयर, नेत्र चिकित्सालय के लिये तीन मशीनें और कॉन्फ्रेंस हॉल में फर्नीचर मय प्रोजेक्टर देने की घोषणा की
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में 7 लाख रुपये की लागत से एमसीएच भवन के बाहर रोगियों और परिजनों को प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। मौके पर श्री गौड़ ने विधायक कोष से तकरीबन 7 लाख की लागत से 147 गद्दे व 1 लाख 73 हज़ार की लागत से डेंटल ओपीडी में आरबीजी मशीन का भी लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जारी जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गत 3 वर्षों में जिले में शिक्षाए स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और दुर्घटना बीमा योजना का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि चिकित्सक और नर्सेज चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की सेवा में कमी नहीं आने दें, राज्य सरकार और वे व्यवस्थाओं में पूरा करने में सहयोग करेंगे। इस दौरान विधायक ने चिकित्सालय प्रशासन की मांग पर दंत विभाग के लिए एक डेंटल चेयर, नेत्र विभाग के लिए तीन मशीन और एमसीएच भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल के लिए फर्नीचर मय प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
पूर्व में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 20 लाख से बीएलइस एम्बुलेंस, 4 करोड़ से कोविड लैब की स्थापना, डी डायमर मशीन (4 लाख रुपये की लागत), डिजिटल एक्सरे मशीन (8 लाख रुपए की लागत), यागलेज़र मशीन प्रस्तावित (22 लाख रुपये की लागत), राज्यस्तर से एक एम्बुलेंस, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के उपकरण (4 लाख रुपये की लागत), मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट का शिलान्यास 50 बेड की नई एमसीएच यूनिट का लोकार्पण किया जा चुका है एवं कोविड महामारी में हजारों रुपये के उपकरण और कंजुमेबल्स विभिन्न दानदाताओं ने दान भी दिये है।
कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रबंधन, चिकित्सकों और स्टाफ ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर विधायक का स्वागत किया।