केंद्रीय कारागृह में ली शपथ – तंबाकू मुक्त श्रीगंगानगर के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर।  जिला केंद्रीय कारागृह में शनिवार को तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदियों ने तंबाकू रोकथाम एवं सेवन न करने की शपथ ली। वहीं कार्यक्रम के दौरान तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, एचआईवी, टीबी, एसटीआई आदि पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश गर्ग, मेल नर्स गुरदीप और पवन शर्मा ने जानकारी दी। वहीं जेलर अमराराम, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

speedo
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिले में तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत व्यापक स्तर पर गतिविधियां की जा रही है। मुख्य जागरूकता कार्यक्रम 31 मई को मेगा शपथ के रूप में मनाया जाएगा, वहीं विभिन्न केंद्रों, संस्थाओं आदि की ओर से शपथ कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए चल रहे 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समापन होगा। इस दिन मेगा शपथ के साथ ही विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित मेगा शपथ में आमजन ऑनलाइन व ऑफलाइन शपथ लेंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की बैठकों में तम्बाकू नियंत्रण के विषय में प्रस्ताव पारित कर ग्रामीण स्तर तक लोगों से तंबाकू छोडने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।