विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कलक्टर ने किया पौधारोपण

उपस्थितजनों ने लिया सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाने का संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर रविवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, नगर परिषद स्थित ईवीएम वेयरहाउस और मटका चौक स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने पौधारोपण किया। मौके पर उपस्थितजनों ने पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ लेते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाने का भी संकल्प लिया।


कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने अधिकारियों और विद्यार्थियों से अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही प्रगति को बचाया जाना संभव है। बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों से पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने पूछा कि पेड़-पौधों से हमें कौन-कौन सी वस्तुएं मिलती हैं, साथ ही उन्होंने बालिकाओं से पेड़-पौधों का संरक्षण करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका एक-एक पौधा अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन को दूर करने के लिये हम सभी को मिलकर अपने आसपास और समाज में पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर जागरूकता लानी होगी। इसके लिए सभी न केवल अधिक से अधिक पौधारोपण करें अपितु पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करें।

speedo
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों पर प्रतिबंध प्रभावी होने की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर पर्यावरण के लिए प्लास्टिक के विकल्प जैसे कि जूट या कपड़े के थैले, स्टील के चम्मच का या बर्तन सहित अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने का सभी संकल्प लें।


इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ0 हरीतिमा, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, जिला परिषद सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल मेहरडा, डीएसओ श्री सुरेश कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री विजय कुमार, श्री रणजीत सिंह, श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, श्री रमन असीजा सहित अन्य अधिकारी और बालिका विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।