राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की मशाल यात्रा का महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में हुआ भव्य स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के समस्त जिलों में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है, जिसकी मशाल यात्रा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 29 मई को जयपुर से किया गया है। मशाल यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉक पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, ताकि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का व्यापक प्रचार. प्रसार किया जा सके व अधिक से अधिक ग्रामीणों को इन खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गंगानगर श्री राजकुमार गौड़ रहे विशिष्ट अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट श्री मनोज मीणा थे।


गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया जावेगा। मशाल यात्रा के श्रीगंगानगर पहुंचने पर है, महाराजा गंगा सिंह राजकीय स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। श्री गौड़ ने स्टेडियम में हो रहे विकास कार्य व खेल प्रदर्शन हेतु जिला खेल अधिकारी के कार्यों की सराहना की। इन खेलों में पंजीयन से वंचित रहे ग्रामीणों के लिए एक बार पुनः ऑनलाइन पंजीयन एक जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक अवधि बढ़ाई गई है। मशाल रथ को माननीय विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने श्रीकरणपुर ब्लॉक के लिए रवाना किया। विभिन्न वक्ताओं ने सभी नागरिकों को खेलों में भाग लेने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न खेल सुविधाओं व नौकरियों में आरक्षण आदि के बारे में जिला खेल अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी।


कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज यादव, तहसीलदार  श्री नंदलाल बाजिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सुनील भाटिया, जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार विश्नोई, पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, अर्जुन अवॉर्डी एथलीट श्री जगसीर सिंह, प्रशिक्षक हरजिंदर सिंह, कलवंत स्वामी, सुशील, सिकंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेअंत कौर, अंतरराष्ट्रीय एथलीट रोहित गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज गुरचरण सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुभाष भादू, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री सुरजा राम सियाग, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, खेल प्रेमी व खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।