विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। ‘कुष्ठ रोग से लड़ें और कुष्ठ रोग को इतिहास बनाएं’ इसी थीम के साथ सोमवार से जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा ‘स्पर्श’ शुरू होगा। आजादी के अमृत महोत्सव में चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग की ओर से इस मौके पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि पखवाड़े की शुरुआत सोमवार को की जाएगी। पहले दिन जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की ओर से कुष्ठ उन्मूलन की प्रतिज्ञा दिलवाते हुए आमजन के नाम संदेश प्रसारित किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्यकर्मी व आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की पड़ताल करेंगे। पखवाड़े के दौरान शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, मुनादी तथा समूह चर्चा जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए सर्वे कार्य भी किए जाएंगे।