रेलवे में महिला कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा विभाग द्वारा एचसीजी कैंसर सेंटर, जयपुर के सहयोग से बुधवार को रेलवे मुख्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए महिला कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॉ. पी. के. सामंतराय प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के कर कमलों द्वारा मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. लक्ष्मी मीना एवं अपर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. साहा की उपस्थिति में किया गया।
शिविर के दौरान एचसीजी कैंसर सेंटर, जयपुर की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कम्प्रा गुप्ता द्वारा कैंसर की रोकथाम एवं शीघ्र पहचान विषय पर एक व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही महिला कर्मियों की मैमोग्राफी पैप स्मीयर से संबंधित जांच की गई, शिविर में 45 से अधिक महिला कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।