जिला टास्क फोर्स की बैठक में की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की समीक्षा

विनय पत्रिका समाचार, श्रीगंगानगर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार दोपहर बाद कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित गतिविधियों की जानकारी देते हुए अभी तक की प्रगति करवाया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में बालिका लिंगानुपात सुधारने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनमें रैली आयोजन, वृक्षारोपण कार्यक्रम, कन्या वाटिका, बेटी जन्मोत्सव, शपथ समारोह, आठवां फेरा, हस्ताक्षर अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्टिकर चस्पाकरण और रंगोली प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को बालिका संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने बताया कि सखी केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) की प्रबंधन समिति और जिला महिला सेवा समिति की बैठक भी हुई। इस अवसर पर सखी केंद्र और महिला सहायता एवं सुरक्षा केंद्र से जुड़ी गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दोपहर में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग व अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ द्वारा गंगानगर पंचायत समिति की विभिन्न पंचायतों में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, शिक्षा सेतु, बाल विवाह रोकथाम व उडान योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, एडिशनल एसपी श्री जयसिंह तंवर, सीएमएचओ डॉ.गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ. बलदेव चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रेमाराम, संख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, श्री सतीश जैन सहित अन्य अधिकारी रहे।