रायसिंहनगर पंचायत समिति दो और पंचायतें घोषित हुईं चिरंजीवी – ग्राम पंचायत 43 पीएस और ग्राम पंचायत 11 टीके चिरंजीवी घोषित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी और उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर सुश्री गुंजन सिंह के प्रयास रंग ला रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को रायसिंहनगर उपखंड क्षेत्र की दो और ग्राम पंचायतें चिरंजीवी घोषित हुईं।
सुश्री गुंजन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आज नोडल अधिकारी श्री मनजीत सिंह नायब तहसीलदार समेजा के प्रयास से ग्राम पंचायत 43पीएस को चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित किया गया। इसके समस्त गांवों में 9 मार्च से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 3248 है, जिसमें से वंचित परिवार 311 थे। उन्होंने बताया कि सभी गांवों में चिरंजीवी चौपाल के जरिए एवं घर-घर जाकर सभी को जोड़ने की मुहिम चलाई गई। इसके परिणामस्वरूप पंचायत 43 पीएस से मृतक 31, पलायन 93, सरकारी सेवा में 13, एनएफएसए 14 को छोड़कर शेष 158 को चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया। इसके चलते 43 पीएस ग्राम पंचायत रायसिंहनगर तहसील की 7वीं चिरंजीवी पंचायत घोषित हुई।
उन्हांने बताया कि इस कार्य में सरपंच प्रतिनिधि काका गिल, पटवारी हलका किशोर सिंह, किरण, कृषि पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, एएनएम श्रीमती मनप्रीत कौर, प्रियंका, कनिष्ठ सहायक अशोक सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुखविंदर सुखी, रानी कौर आदि का विशेष सहयोग रहा। इनके अथक प्रयासों से शेष 158 परिवारों के घर-घर जाकर सभी वंचितों से मुलाकात कर उनको योजना के लाभों से अवगत करवाया और उन्हें चिरंजीवी योजना से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि समस्त टीम का सुपरविजन गिरदावर यदुनंदन एवं बलजिंदर मान, नायब तहसीलदार समेजा श्री मनजीत सिंह संधू द्वारा किया गया। टीम में ई-मित्रा संचालक गुरदीप सिंह ने घर जाकर चिरंजीवी बीमा किया।
उन्हांने बताया कि आज ही ग्राम पंचायत 11 टीके को भी चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित करवाया गया। इसमें नोडल अधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा की विशेष भूमिका रही। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता वीरेंद्र गोदारा द्वारा श्री सुनील कुमार गोदारा सरपंच एवं समस्त वार्ड पंच (कर्मचारीगण/अधिकारीगण) का आभार प्रकट किया गया। वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित करवाने में ग्राम विकास अधिकारी नाथूराम जोशी, श्री राजेश कुमार, राजस्व पटवारी श्रीमती कृष्णा, कृषि पर्यवेक्षक श्रीमती मनदीप कौर, एएनएम श्री सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक, पंचायत के कर्मचारीगणों का विशेष योगदान रहा।