विधायक श्री गौड़ ने किया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्यों का शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगर बस्ती इन्दिरा कॉलोनी में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक कोटे से करवाए जा रहे इन कार्यों पर 5 लाख रूपये की लागत आएगी। शिलान्यास करने पर आमजन द्वारा विधायक श्री गौड़ का माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैगर बस्ती इन्दिरा कॉलोनी में फर्श सहित अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है। विधायक कोटे से करवाए जा रहे इन कार्यों पर 5 लाख रूपये की लागत आएगी। श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गंगानगर में भी अनेकों विकास एवं निर्माण कार्य अभी तक करवाए गए हैं और विभिन्न निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।
श्री गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की कक्षाएं, एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी कक्षाएं शुरू हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में जितना विकास वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ हैए उससे आने वाले समय में गंगानगर एजुकेशन हब बनेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत बहुत ही दयालु हैं, इसलिए जन हितेषी योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वित किया जा रहा है।
राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गावों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान का जिक्र करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि इसके तहत विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण करवाने के पश्चात आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। श्री गौड़ ने इस अवसर पर आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आमजन महंगाई राहत कैंप में पहुंचकर अपना पंजीयन करवाएं और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पर आमजन द्वारा विधायक श्री गौड़ का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।