सफलता की कहानी-1 : महंगाई राहत कैंप, 12 बीएलडी निवासी कर्मजीत कौर को मिला सात योजनाओं का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2023 से जिले में चलाये जा रहे राहत शिविरों, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में अनेकानेक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है तथा शिविरों के माध्यम से अब भी वंचित नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा गारंटी कार्ड देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
नगरपालिका विजयनगर परिसर में आयोजित शिविर के दौरान 12 बीएलडी निवासी कर्मजीत कौर ने अपने जनआधार कार्ड से पंजीयन करवाया। पंजीयन के पश्चात शिविर प्रभारी ने विभिन्न सात योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्रदान किये। श्रीमती कौर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशु बीमा योजना,, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नरेगा और 100 यूनिट बिजली अनुदान के लाभ के गारंटी कार्ड दिये गये। कर्मजीत कौर विभिन्न सात योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त कर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अपने घर के लिये रवाना हुई।

सफलता की कहानी- 2 : महंगाई राहत कैंप, नरसी राम को मिला को मिला आठ योजनाओं का लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलवाने और वंचित लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए आयोजित महंगाई राहत कैंप में आमजन को राहत मिल रही है। गांव ख्यालीवाला में आयोजित महंगाई राहत कैंप में नरसी राम को 8 योजनाओं का लाभ मिला।
नरसी राम ने बताया कि शिविर में जनआधार कार्ड से अपना पंजीयन करवाया। शिविर में पंजीयन करवाने पर शिविर प्रभारी ने मुझे 8 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड दिये। इनमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशु बीमा योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं कृषि बिजली अनुदान योजना पंजीयन कार्ड शामिल हैं। राहत शिविर में विभिन्न 8 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर नरसी राम सरकार और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को दुआएं दी व आभार व्यक्त किया। (फोटो नरसी राम)