विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। हरित बगिया और पक्षियों के लिए चुग्गा स्टैण्ड जैसे नवाचार करने के बाद जिले की नगरपालिका अनूपगढ ने एक और नवचार किया है। अब नगर पालिका में ड्रेस कोड लागू किया गया है और नगर पालिका में काम की शुरुआत से पूर्व अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रगान करेंगे।
नगरपालिका के ईओ श्री संदीप बिश्नोई ने बताया कि सोमवार से ड्रेस को लागू किया गया है। साथ ही नगरपालिका में दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से की जाएगी। पहले दिन नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ड्रेस कोड पहन और राष्ट्रगान से काम की शुरुआत की।
श्री बिश्नोई ने बताया कि नगर पालिका स्टाफ को सुबह समय अनुसार पहुंचने के लिए पाबंद और राष्ट्रगान से काम की शुरुआत करने के लिए कहा गया है। ड्रेस कोड लागू होने से नगर पालिका में आने वाले लोगों को कर्मचारियों को पहचानने में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में अनूपगढ़ नगर पालिका द्वारा हरित बगिया और पक्षियों के लिए चुग्गा स्टैंड जैसे नवाचार किये जा चुके हैं। (फोटो सहित-1 व 2)