निक्षय पोर्टल में एंट्री जरूर करें लैब संचालक – टीबी मुक्त श्रीगंगानगर के लक्ष्य के संबंध में बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। टीबी मुक्त श्रीगंगानगर बनाने के लक्ष्य को लेकर बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में लैब संचालकों, एक्सरे संचालकों एवं टीबी मरीजों से संबंधित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त प्रतिनिधियों को पाबंद किया गया कि वे निक्षय पोर्टल पर अपने संस्थान का पंजीकरण करवाएं, विभाग को नियमित रूप से प्रति माह रिपोर्ट भेजें और पोर्टल पर मरीजों की एंट्री करें।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी लैब, एक्सरे व चिकित्सालय संचालकों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना योगदान अवश्य दें ताकि श्रीगंगानगर ही नहीं, बल्कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बना सकें। सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगानगर को टीबी मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को लैब व एक्सरे संचालकों की बैठक रखी गई। जिसमें उन्हें पाबंद किया गया कि वे अपने संस्थान का यथाशीघ्र निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं एवं आईडी प्राप्त करें ताकि हर टीबी मरीज की एंट्री हो सके। बैठक को डीटीओ डॉ. गुंजन खुंगर, डब्लयूएचओ प्रतिनिधि डॉ. मानवेंद्र राठौड़, डीपीएम जगदीश, पीपीएम गरिमा परिहार, हेतराम व अमित कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान लैब व एक्सरे संचालकों को निक्षय पोर्टल की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हेें बताया गया कि जिस दिन मरीज आए, उसी दिन लैब रिपोर्ट के साथ ही विस्तृत एंट्री पोर्टल पर होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रतिमाह 25 तारीख से पूर्व सभी मरीजों की विस्तृत रिपोर्ट निर्धारित परिपत्र में भेजें ताकि राज्य व केंद्र सरकार तक रिपोर्ट भेजी जा सके। दरअसल, यह कवायद इसलिए की जा रही है ताकि निजी चिकित्सा संस्थानों