फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश -दुकानदारों से स्वास्थ्य विभाग की अपील, अवधिपार खाद्य सामग्री न बेचें, होगी कार्रवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने और उसमें अवधिपार खाद्य सामग्री बेचान करने के मामले में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता के निर्देशों पर श्रीविजयनगर स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर दबिश दी। इस दौरान कुछ कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें अवधिपार मिलीं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया, जबकि दुकान से कोल्ड ड्रिंक का सैंपल भी लिया गया। इसी तरह तीन अन्य संस्थाओं से सैंपल लिए गए।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें श्रीविजयनगर स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर अवधिपार खाद्य सामग्री बेचान करने के आरोप लगाए गए। इसे आमजन ने विभागीय फेसबुक पेज आईईसी श्रीगंगानगर पर टेग किया, जिस पर मामला संज्ञान में आते ही सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को मौके पर भेजा। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज गोदारा व कंपरपाल सिंह ने फूड प्लाजा का निरीक्षण किया। इस दौरान अवधिपार सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाते हुए कोल्उ ड्रिंक का सैंपल लिया। वहीं रेस्टोरेंट मालिक संकी मिड्ढ़ा पुत्र उमेश कुमार मिड्ढ़ा को पाबंद किया कि भविष्य में अवधिपार खाद्य सामग्री का बेचान नहीं करे। इसी तरह टीम ने 32 एमएल चौराहे पर स्थित सालासर मिष्ठान भण्डार से बर्फी का सैंपल, सारस्वत किरयाना स्टोर से नमक का सैंपल और दूपहिया दूध विके्रता त्रिलोक चंद से दूध का सैंपल लिया। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अवधिपार खाद्य सामग्री का बेचान करने वालों की सूचना विभाग का दें। वहीं दुकानदारों से अपील है कि वे किसी भी स्थिति में अवधिपार खाद्य सामग्री का बेचान न करें।