गंगानगर का नया इतिहास लिखेगा मेडिकल कॉलेजः राजकुमार गौड़

विधायक गौड़ ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने अवलोकन किया। निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के बाद विधायक ने मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए आवश्यक निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।


अवलोकन के दौरान एईएन श्री केवल सिंह ने विधायक को बताया कि वर्ष 2022 में प्रथम वर्ष की कक्षाओं को शुरू करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य गंभीरतापूर्वक करवाया जा रहा है। इस पर विधायक श्री गौड़ ने कहा कि प्रथम वर्ष की कक्षाएं इसी वर्ष आरंभ होंगी। एमसीआई की टीम भी इस माह के अंत तक अवलोकन के लिए आ सकती है, इसलिए समय रहते सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज गंगानगर का नया इतिहास लिखेगा। इसलिए इस कार्य में कोई भी कोताही नहीं बरती जाए।


श्री सिंह ने मौके पर विधायक को जारी निर्माण कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल अंत तक मेडिकल कॉलेज अकादमिक भवन, ग्राउंड फ्लोर, प्रथम, द्वितीय तल और लेक्चर हॉल के साथ-साथ लाइब्रेरी का काम पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कोटा स्टोन और टाइल्स लगाने का काम प्रगति पर है। फर्स्ट फ्लोर पर खिड़कियां, वॉल पुट्टी का काम जारी है जबकि बाथरूम में सेनेटरी फिटिंग सहित 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सेकंड फ्लोर पर प्लस्तर और फ्लोरिंग, दरवाजों व खिड़कियों का कार्य प्रगति पर है। थर्ड फ्लोर पर प्लस्तर का कार्य हो रहा है। दरवाजों की चौखट और खिड़कियों का काम 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।


उन्होंने बताया कि स्टूडेंट हॉस्टल प्रथम और द्वितीय में फ्लोरिंग, वॉल पुट्टी, दरवाजे व खिड़कियों का कार्य प्रगति पर है। सभी फ्लोर पर तकरीबन 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। रेसीडेंट हॉस्टल में भी 6 फ्लोर कंप्लीट हो चुके हैं। अब यहां प्लस्तर का काम जारी है जबकि 7 फ्लोर की छत लगाने की तैयारी चल रही है।