आज जिला अस्पताल में लगेगा स्वास्थ्य मेला -कल सादुलशहर में आयोजित होगा मेला, मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

विनय एक्सप्रेस सामाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से नियमित रूप से नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 अप्रेल से 30 अप्रेल के अंतराल में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जो हर पंचायत समिति में लगेंगे।

सोमवार को पहला स्वास्थ्य मेला जिला अस्पताल परिसर स्थित पार्क में आयोजित होगा। जिसमें सांसद निहालचंद, विधायक राजकुमार गौड़, पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र सिंह व एडीएम भवानी सिंह पंवार बतौर अतिथि शामिल होंगे।


सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं, दिव्यांग सर्टिफिकेट के साथ ही आमजन को जागरूक किया जाएगा। इनमें मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, स्किन जांच, पोषण संबंधी जानकारी, अंधता, टेलीमेडिसिन के जरिए विभिन्न बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

मेले में आंख, दांत के चेकअप, टीबी का उपचार, सभी गैर संचारी बीमारियों जैसे कि कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तंबाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग, परिवार कल्याण सेवाओं और संसाधनों के उपयोग की काउंसलिंग मेले में दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 19 अप्रेल को सादुलशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, 20 अप्रेल को पदमपुर पंचायत समिति में, 21 अप्रेल को सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 22 अप्रेल को श्रीकरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 अप्रेल को रायसिंहनगर पंचायत समिति में, 25 अप्रेल को श्रीविजयनगर पंचायत समिति में, 27 अप्रेल को घड़साना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 29 अप्रेल को अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।