रेलवे में अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने पर जीएम ने दिया बल : हिंदी की वार्षिक पत्रिका दर्पण का चौथा अंक रिलीज

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) की दिसंबर 2021 को समाप्त छमाही की द्वितीय बैठक का आयोजन प्रधान कार्यालय जयपुर में किया गया। इस बैठक में जयपुर स्थित केंद्रीय कार्यालयों के 24 कार्यालय प्रधान व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग से उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्री नरेन्द मेहरा भी उपस्थित थे।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति श्री विजय शर्मा ने राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने के निर्देश दिये और ई-फाईलों में विभिन्न ई-टूल्स का प्रयोग कर हिंदी का प्रयोग बढाने के लिए बल दिया। उन्होने बताया कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2 )द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ‘‘दर्पण’’ वार्षिक हिंदी पत्रिका के चौथा अंक जारी किया गया।

चर्चा के दौरान मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री प्रणय प्रभाकर ने उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ई-प्लेटफार्म पर हिंदी की प्रासंगिकता बताई। सचिव श्री राम सुशील सिंह द्वारा मदवार कार्यसूची की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी सदस्यों को गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये।


बैठक में केंद्रीय कार्यालय के सदस्यों ने हिंदी को बढावा देने के लिए सुझाव दिये। चर्चा के दौरान पुलिस राज्य बेतार केंद्र, पत्र सूचना कार्यालय एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पधारे कार्यालय प्रमुख ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी बात रखी। हिंदी में प्रशंसनीय एवं अधिकाधिक कार्य करने वाले ‘‘क’’ व ‘‘ख’’ वर्ग के 6-6 कार्यालयों को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। ‘‘क’’ वर्ग में प्रथम विजेता शील्ड प्रधान कार्यालय उ.प. रे. एवं ‘‘ख’’ वर्ग प्रथम विजेता शील्ड कदन्न विकास निदेशालय जयपुर को प्रदान की गई। ‘‘क’’ वर्ग व ‘‘ख’’ में उप विजेता शील्ड क्रमशः केंद्रीय विद्यालय नम्बर 3, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण पश्चिम क्षेत्र, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, पश्चिम क्षेत्र, जयपुर तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय जयपुर को प्रदान किये गए।