‘‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाएं, केशलेस इलाज का लाभ पाएं’’

पदमपुर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला, टेली कन्सलटेंसी से लाभान्वित हुए पदमपुर वासी, आज सूरतगढ़ में लगेगा मेला

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। ‘‘किसी निजी बीमा कंपनी से यदि हम स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं, तो अनेक तरह की औपचारिकताएं होती हैं। ज्यादातर निजी हॉस्पीटल उनमें अधिकृत नहीं होते, हजारों रुपए का सालाना प्रीमियम देना पड़ता है और कुछ मामलों में पहले पैसे देकर उपचार करवाना पड़ता। लेकिन राजस्थान की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य सरकार 10 लाख रुपए तक का केशलेस उपचार मुहैया करवा रही है।

राज्य के अधिकांश परिवार नि:शुल्क श्रेणी में आते हैं। वहीं जो नि:शुल्क श्रेणी में नहीं है वे मात्र 850 रुपए सालाना प्रीमियम देकर बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के तहत जिन्होंने प्रीमियम देकर पहले बीमा लिया है वे 30 अप्रेल से पहले अपना पुन: पंजीकरण करवा लें ताकि बीमा लगातार जारी रहे।’’ आमजन से ये अपील बुधवार को पदमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में अतिथियों ने कहीं। इस मौके पर बतौर अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रूबी फूलचंद मिगलानी, पदमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कालड़ा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, बीसीएमओ डॉ. मुकेश मितल व ईओ शैलेंद्र गोदारा मंचासीन रहे और आमजन को संबोधित किया। मंच संचालन फोजराज जैन ने किया।


सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि मेले में 350 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया। यहां सर्वाधिक लाभ टेली कन्सलटेंसी सेवा के जरिए आमजन को मिला। राज्यस्तर पर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क कर यहां मरीजों को लाभ पहुंचाया गया। इसी तरह चिरंजीवी योजना के तहत अनेक नागरिकों का पंजीकरण किया, जिसके जरिए वे अब अपना निशुल्क उपचार राज्य के अधिकृत निजी हॉस्पीटलों में करवा सकेंगे। इस दौरान मौसमी बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक किया। आरबीएसके टीमों, जिलास्तरीय चिकित्सकों, आयुर्वेद चिकित्सकों सहित अन्य ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी। टीकाकरण किया गया, अनेक योजनाओं में पंजीकरण की सुविधा भी मेले में मिली। मेले में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य एक ही छत के नीचे किए गए। यहां जिलास्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में टेली मेडिसीन के जरिये बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, कोविड टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, हडडी रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। मेले में आंखों, दांतो के चेकअप, टीबी व चर्म रोगों का उपचार एवं परामर्श, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तम्बाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेवा, परिवार कल्याण सेवाओ और उपयोग की काउंसलिंग की गई। मेले में विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अवलोकन कर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि 21 अप्रेल को सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 22 अप्रेल को श्रीकरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 अप्रेल को रायसिंहनगर पंचायत समिति में, 25 अप्रेल को श्रीविजयनगर पंचायत समिति में, 27 अप्रेल को घड़साना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 29 अप्रेल को अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।