विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने 4 जेड पंचायत के 1 बी छोटी में नए वाटर वर्क्स के यूनिट्स का शिलान्यास किया। क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना के तहत बनने वाले वाटर वर्क्स को ग्रामीणों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि इस निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत आएगी।
कार्यक्रम में श्री गौड़ ने उक्त निर्माण कार्य के लिए 1 बिगा जमीन दान देने वाले हजारी राम डूडी, राम चन्द्र डूडी, तारू राम डूडी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शॉल एवं साफा ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। श्री गौड़ ने बताया कि क्षेत्राीय जल प्रदाय योजना 1बी छोटी से एक बी छोटी और दो बी छोटी गांव में नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नई जल योजना प्रस्तावित की गई है। इसके तहत नवनिर्मित हैड वर्क्स से नहर तक रॉ वॉटर पाइपलाइन, स्टोरेज टैंक निर्माण, स्लो सैंड फिल्टर, प्री-ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, सीडब्ल्यूआर, पंप हाउस और नई मोटरों की स्थापना की जाएगी।
विधायक ने बताया कि योजना के तहत हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए 150 कनेक्शन किए जाएंगे। योजना के तहत कुल 1 करोड 8 लाख रुपये की राशि खर्च करते हुए 6 महीने में कार्य पूर्ण किया जाएगा। श्री गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही है। इसी क्रम में गंगानगर जिले में भी सरकार द्वारा विभिन्न निर्माण और विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़कों, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। 1बी छोटी गांव में वाटर वर्क्स के नए यूनिट्स का निर्माण इसी सरकार की देन है। उन्होंने बताया कि गांव में 2000 किलोमीटर क्षमता के स्टोरेज टैंक का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर विधायक श्री गौड़ का स्वागत और अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम में सुखप्रीत सिंह जिला परिषद सदस्य, बेअंत सिंह बराड सरपंच 4 जैड, दर्शन सिंह, प्रेम नायक, पंचायत समिति उप प्रधान बृजमोहन यादव, साधु राम डुडी, पंच राकेश भाभू, विनोद कोशिक, सरपंच मोहन पुरा सुखचैन सिंह, देवी लाल भाभू, रघु, राधे, जससा सिंह, गुरजीत सिंह चेयरमैन जैड नहर, संजीव पूनिया, सीता राम यादव, इन्द्रजीत सिंह, पंच रेखा अरोड़ा, संदीप और अमरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।