अनूपगढ़ पत्रकार आंदोलन को आईएफडब्ल्यूजे ने दिया समर्थन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले के उपखंड क्षेत्र अनूपगढ़ में पत्रकारों द्वारा राज्य सरकार की ओर से आवंटित भूखंडों की लीज डीड जारी करके कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय के आगे 2 मई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है।

पूर्व में भी को इसी मांग को लेकर 15 नवंबर 2021 को पत्रकारों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया था। उस समय नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नववर्ष 2022 पर पट्टे जारी करने के आश्वासन पर आंदोलन को एकबारगी स्थगित कर दिया गया मांगे पूरी नहीं होने पर अब पुन: पत्रकार आंदोलन पर उतर आए हैं। गौरतलब है की 2015 में सरकारी नियमानुसार उपखंड क्षेत्र के 16 पत्रकारों को लॉटरी सिस्टम के द्वारा भूखंड आवंटित किए गए।

भूखंड आवंटन को लेकर बनाई गई कमेटी द्वारा सभी पत्रकारों के दस्तावेजों की पूर्णतया: छानबीन करने के बाद सभी से राशि भी जमा करवा ली गई। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के मामला संज्ञान में आने के बाद में प्रदेश सचिव और संभाग प्रभारी अनिल जांदू ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

जिलों के प्रभारी कैलाश दिनोदिया, श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष राकेश मितवा, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष करनैल सिंह ने अनूपगढ़ के पत्रकार साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। अनिल जांदू ने बताया कि इस संबंध में वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्तालाप करेंगे।

जांदू ने  इस संबंध में आज बुधवार को जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार और सांसद निहालचंद मेघवाल से वार्ता कर प्रकरण को सुलझाने का आग्रह किया है।