विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जनता दल और भाजपा के जिला संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता गांव फतुही निवासी देवीलाल जांदू का गत शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। उनका दाह संस्कार फतुही स्थित श्मशान भूमि में शनिवार दोपहर को कर दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ाव के बाद वे लंबे समय तक भाजपा में सक्रिय रहे। प्रबुद्ध ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी के निधन से क्षेत्र को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहने की क्षमता दें। गौरतलब है कि देवीलाल जांदू इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट के प्रदेश सचिव, बीकानेर संभाग प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार अनिल जांदू के बड़े पापा थे।