श्रीगंगानगर जिले में 16 और पॉजिटिव आए, अब तक 244

covid awarness

अब तक ठीक हुए 110, शुक्रवार को 309 के सैंपल लिए

corona virus
corona virus

विनयएक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। शुक्रवार को जिले में 16 और कोरोना मरीज सामने आने के साथ ही जिले में अब तक पॉजिटिव की संख्या 244 हो गई है। इनमें तीन की मृत्यु के साथ ही 110 ठीक हो चुके हैं जबकि 131 मरीज अब भी एक्टिव कोरोना पीडि़त हैं। शुक्रवार को कोरोना मरीज आने के बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक गतिविधियां करवाई। मरीजों को जिला अस्पताल भेजने, सेनेटाइज आदि करवाने के साथ ही आस-पास के लोगों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने आमजन से भी अब बेहद सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है।

cmho mehrda
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा व पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि आज 16 और पॉजिटिव मरीज आए हैं और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गुरुनगर एरिया के वार्ड नंबर नौ में एक निजी हॉस्पिटल का कार्मिक पॉजिटिव आया है, जिसकी कोई संपर्क हिस्ट्री नहीं है। जवाहरनगर सेक्टर आठ में जो पॉजिटिव है वह सीकर से लौटा है। पुरानी आबादी वार्ड नंबर 14 में एक महिला पॉजिटिव आई है जो पूर्व में पॉजिटिव आए बैंक कर्मी के घर काम करती है। केसरीसिंहपुर का एक युुवक पॉजिटिव आया है, जिसकी कोई संपर्क हिस्ट्री नहीं और वह शुक्रवार को जिला मुख्यालय के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था। वहीं जीआरपी थाना का एक जवान पॉजिटिव आया है जिसकी कोई संपर्क हिस्ट्री नहीं है। जवान के साथ वाले सभी थाना कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है एवं सबकी स्क्रीनिंग की गई है। इसी तरह मुखर्जीनगर में एक ही परिवार के पांच लोग पॉजिटिव आए हैं, जो पूर्व पॉजिटिव आए सदस्य का परिवार है। जैतसर के वार्ड नंबर 10 में एक व वार्ड नंबर तीन में तीन पॉजिटिव हैं जो पूर्व पॉजिटिव के संपर्क में थे। इसी तरह सूरतगढ में एक पॉजिटिव आया है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री है और वह सरकारी कर्मी है। पॉजिटिव आने के बाद सभी संबंधित एरिया में विभागीय टीम पहुंची एवं आवश्यक गतिविधयां करवाई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करन आर्य, डॉ. सोनालिका सारस्वत, डॉ. राजन गोकलानी, डॉ. विकास धींगड़ा, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व डीपीएम नकुल शेखावत आदि मौके पर पहुंचे। जिले में शुक्रवार तक 13963 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें शुक्रवार को लिए गए 309 सैंपल शामिल है। जिले में 14 दिन के लिए 1000 लोग होम क्वारेंटान में है जबकि 110 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। जिले में 16वां मरीज रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 21 में आया है, जो जयुपर रिटर्न है। जयपुर में सैंपल होने के बाद यह मरीज रायसिंहनगर पहुंचा और शुक्रवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

E.mail :vinayexpressindia@gmail.com