विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बजट घोषणा वर्ष 2023-2024 (श्रीगंगानगर जिले से संबंधित) के प्रस्तावों, भूमि आवंटन एवं क्रियान्विति के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की गंभीरतापूर्वक क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बजट वर्ष 2023-2024 में श्रीगंगानगर जिले से संबंधित घोषणाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल, सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फूले वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पंचायत/वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र स्थापित करने, उच्च शिक्षा के विस्तार हेतु विभिन्न स्थानों पर राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाने सहित अन्य पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संबंधित प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन और क्रियान्विति के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाएं। सभी विभागों के अधिकारी निर्धारित समय अवधि में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडिशनल एसपी श्री सतनाम सिंह, डीएफओ श्री सुरेश कुमार आबूसरिया, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, श्री धीरज चावला, श्री पवन यादव, श्री विश्वास गोदारा ,श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, श्री बलवन्त रत्न, श्री भीमसेन स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।