विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। ग्रामीण हाट आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि इसी कडी में 14 जनवरी को शाम 5 बजे से पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी फ्रांस आदि कई देशों में प्रस्तुति दे चुके मंजू सपेरा एवं दल द्वारा कालबेलिया एवं ग्रामीण भवई नृत्य एवं मशहूर गायक अमीर नाजा द्वारा बेहतरीन गीत एवं गजल की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।